देहरादून। उत्तराखंड
राज्य में शुक्रवार को 311 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए वही कोरोना से संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गई।वही अब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,559 होो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के 311 नए मामले सामने आए ह। वहीं 340 संक्रमित लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। रिकवरी रेट 81.07 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 14,982 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, आज 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49,559 तक जा पहुंचा है। इनमे से 40,176 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 636 लोगों की मौत हो चुकी है। 243 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 8,504 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 67, टिहरी में 47, उत्तरकाशी में 33, अल्मोड़ा में 14, रुद्रप्रयाग में तीन, नैनीताल में दो, पौड़ी में छह, चमोली में चार, बागेश्वर जिले में तीन कोरोना मरीज मिले है। वहीं, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला। शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में चार, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक, सीएच रुड़की में एक, जिला अस्पताल हरिद्वार में एक और कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में एक मरीज ने दमतोड़ा है। प्रदेश में अब मरने वालों की संख्या 636 हो गई है