परिजनों से नाराज किशोरी फंदे पर झूली , मौत

नैनीताल। परिजनों द्वारा दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने की अनुमति न देने से नाराज 14 वर्षीय किशोरी ने बाथरूम में लगे कुंदे के सहारे फांसी पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कुंदे से उतारकर । जानकारी के अनुसार भीमताल के गोरखपुर निवासी पिता किशोर कुमार राष्ट्रीय सुरक्षा कोर में पंजाब में तैनात हैं जबकि उनका परिवार भीमताल में है। जानकारी के अनुसार अनुष्का थापा(14) अपने परिजनों से दोस्त की जन्मदिन पार्टी में भवाली जाने की जिद कर रही थी, लेकिन परिवार वालो ने उसको दोस्त की पार्टी में जाने की परमिशन नही दी। इस बात को लेकर वह नाराज हो गई और बाथरूम में चली गई। जब देर तक वह नहीं निकली तो परिजनों ने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नही मिला इसके बाद परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ डाला तो वह बाथरूम में फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर किशोरी को फंदे से उतारा। जांच करने पर पता चला कि उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। किशोरी कक्षा 9 में पढ़ती थी।