पानी को लेकर “आप” के तेवर तल्ख

तीन वर्ष से पानी की समस्या से जूझ रहेसिद्ध विहार
कॉलोनी नेहरूग्राम के वाशिंदे
अधिशासी अभियंता जल संस्थान को समस्या के समाधान को लेकर सौंपा ज्ञापन
जल्द समस्या हल नहीं हुई तो आप करेगी आंदोलन
देहरादून। तीन वर्ष से पानी की समस्या से जूझ रहे सिद्ध विहार कॉलोनी नेहरूग्राम के निवासियों ने आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री व रायपुर विस क्षेत्र प्रभारी उमा सिसोदिया के नेतृत्व में पानी की समस्या से परेशान लोग रिंग रोड स्थित अधिशासी अभियंता जल संस्थान दफ्तर पहुँचे और अधिशासी अभियंता को परेशानी से अवगत कराया और मांग को लेकर ज्ञापन सौप। ईएसएस दौरान उमा सिसौदिया ने कहा कि सिद्ध विहार कॉलोनी नेहरूग्राम की जनता कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन सम्बंधित विभाग का कोई भी कर्मचारी जनता केेई समस्या को नहीं सुन रहा। सिसौदिया ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी जनता की हित के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। वहीं क्षेत्र की जनता ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया, सूचना दी गई इसके बावजूद विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और लम्बा समय गुजरने के बावजूद समस्या जिसकी तस बनी हुई है। विभाग की लापरवाही का खमियाजा कॉलोनी वासियों को भुगतना पड़ रहा है। सिसौदिया ने कहा कि कालोनी वासियों के सब्र अब जवाब देने लगा है और उनका गुसा कभी भी फुट सकता। उन्होंने कहा कि अगर पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही किया गया तो आम आदमी पार्टी जनसहयोग से सम्बंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में चंद्र आर्य, जितेंद्र पंत, सोनू राठी, राजेश शर्मा, प्रीति गुप्ता, बॉबी गुप्ता, के.पी.सती, डॉ. चंद्र डिमरी, पी.डी.रतूड़ी, बीना रतूड़ी आदि मौजूद रहे ।