कोरोना संक्रमित 50 हज़ार के पार

देहरादून।: उत्तराखंड में देवभूमि कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को कोरोना से ग्रसित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 503 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हज़ार पार हो चुकी है, जबकि अबतक 648 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तराखण्ड में भले ही कोरोना की कुंद कम कम नही पड़ रही हैं। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 503 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।जबकि 919 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे। रिकवरी रेट 82.09 फीसद है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,062 तक जा पहुंचा है। इनमे से 41,095 ठीक हो चुके हैं। 648 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब भी 14,485 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 8,076 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बागेश्वर में 13, चमोली में 4, चम्पावत में 10, देहरादून में 142, हरिद्वार में 99, नैनीताल में 71, पौड़ी में 16, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 72, ऊधमसिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 34 कोरोना संक्रमित मिलेे।