फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 1419 मिले संक्रमित

देहरादून। देवभूमि में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार, शनिवार को संक्रमितों की संख्या कम होनेे के बाद रविवार को अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 1419 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । सबसे अधिक संक्रमित देहरादून जिले में पाए गए है। रविवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। आज विभिन्न अस्पतालों से 392 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौटे। इसके साथ प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9089 रह गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,481 तक जा पहुंचा है। इनमे से 41,487 ठीक हो चुके हैं। 652 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। रविवार को विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बागेश्वर में 26, चमोली में 48, चंपावत में 30, देहरादून में 472, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी में 196, उधमसिंह नगर के 175 , उत्तरकाशी में 102, संक्रमित पाए गए। रविवार को एम्स में एक और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में तीन संक्रमितों की मौत हो हुई।