उक्रांद ने कहा, हाथरस की बिटिया के अपराधियों को जल्द मिले फांसी

देहरादून। चंदपा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता हाथरस की बिटिया मामले की निष्पक्ष जांच कराकर  अपराधियों को जल्द से जल्द उनके कर्मों की सजा देने व पीड़ित परिवार को जल्द से  न्याय दिलाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने अपर सिटी मजिस्ट्रेट एच डी जोशी के माध्यम से  उप्र केे राज्यपाल को ज्ञापन भेेेजा। सोमवार को उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर ईकाई की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरन रावत कश्यप के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बिटिया को जल्द से जल्द  न्याय दिलाने की मांग को लेकर अपर सिटी में मजिस्ट्रेट के माध्यम से उप्र के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन  भेजा में उक्रांद ने कहा कि एक तरफ ” बेटी बचाओं बेटी पढाओं ” का नारा केंद्र सरकार दे रही है। वही उत्तर प्रदेश के अंतर्गत दलित बेटी के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई जो मानव को शर्मसार करने वाली है। उप्र में कानून व्यवस्था बदहाल है और  महिलाए अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।  हाथरस के जिलाधकारी से लेकर अन्य अधिकारी सरकार के इशारे पर बलात्कार और निर्मम हत्या के बाद घटना को दबाने व पीड़ित परिवार को धमकाने  में जुटे हुए हैं, और  सरकार दबंग बलात्कारियों को बचाने में लगी  हुुुई है। उत्तर प्रदेश में 10 दिनों  में नौ बलात्कार की घटनाओं ने आमजन मानस को शर्मसार कर दिया है और राज्य सरकार का’ बेटी बचाओं बेटी पढाओं’ का नारा केवल  नारा ही बनकर रह गया है, और सरकार उच्च जाति के  लोगों को बचाने व सह देने में  जुटी हैं। इससे साफ होता है कि दलित व गरीब  के साथ अन्याय होता रहेगा और उत्तर प्रदेश की सरकार दोषियों को बचाने में लगी होगी। दल ने हाथरस में हुए दलित लड़की के साथ बलात्कार व निर्मम हत्या व अन्य बलात्कार की घटनाओं के दोषियों हीलाहवाली करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की राज्यपाल से मांग की।इस मौके पर  लताफत हुसैन,जयप्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, रेखा मिंया,राजेन्द्र बिष्ट,शिवप्रसाद सेमवाल,ऋषि राणा,अशोक नेगी,सीमा रावत,मीनाक्षी सिंह,राजेन्द्र प्रधान,पीयूष सक्सेना,सचिन कुमार,भगवती डबराल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *