पुलिस के शिकंजे में आया ‘ चाकूबाज़ सिरफिरा’

देहरादून। नेहरू कहते हैं कानून के हाथ लम्बे के हाथ लम्बे होते हैं। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून का हाथ उस तक पहुँच ही जाते हैं। सोमवार को नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के बद्रीपुर में मां बेटी पर चाकू से हमला करने वाले सिरफिरा मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस आरोपित से मामले को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। हमलावर महिला का परिचित बताया जा रहा है । गौरतलब है कि सोमवार को एक युवक ने नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के बद्रीपुर में मां, बेटी पर चाकू से हमला कर दिया था। शोरशराबा होने पर आरोपित मौके से फरार हो गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रजनी रावत पत्नी विनोद रावत अपनी दो पुत्रियों के साथ मोहल्ले रहती है। बताया जा रहा है कि सोमवार को उनका परिचित जीवन रावत निवासी लाडपुर उनके घर आया । रजनी रावत ड्राइंग रूम में बैठकर उससे बातचीत कर रही थी। इस बीच उनके बीच किसी बात को लेकर , विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा की युवक तैश में आ गया और अपना आपा खो बैठा और उसने चाकू निकाल कर महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मां की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से महिला की छोटी बेटी वहां पहुँची। वहां का नजारा देख वह दंग रह गई और मां को बचाने लगी। इसी बीच उसने युवती पर भी हमला कर दिया। इसके बाद मां,बेटी चीखने, चिल्लाने लगी तो युवक वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल महिला व उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया, महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले का आरोपित जीवन रावत की तलाश में छापेमारी शुरू की थी। पुलिस ने आरोपित जीवन रावत को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया ।