सतपुली -पोखड़ा सड़क निर्माण में गड़बड़ी, जांच के आदेश

सतपुली। तहसील सतपुली के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई योजना के तहत करीबी 3 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रही सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग से उखलेत स्टेज 1 व 2 मोटर मार्ग में गुणवत्ता में कमी की शिकायत आने पर एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने सड़क निर्माण में हुए गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए है। पहले भी ग्रामीणो द्वारा इस सड़क की गुणवत्ता की शिकायत अपने विधायक सतपाल महाराज व पूर्व उपजिलाधिकारी सतपुली से की लेकिन विधायक व पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिस कारण ठेकेदार खुलेआम घटिया गुणवत्ता की सड़क बनाता रहा। एसडीएम संदीप कुमार के कार्यभार संभालते ही बीते शनिवार को ग्रामीणों ने तुरंत करोड़ो की लागत से बन रही घटिया सड़क की शिकायत एसडीएम से की। जिस पर एसडीएम ने पीएमजीएसवाई की सड़क का निरीक्षण किया और टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता काफी घटिया है इसमें टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए है।