राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 52959

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 630 नए मामले सामने आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून 224, यूएस नगर में 82, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 61, पौड़ी में 43 व उत्तरकाशी में 32, बागेश्वर में 19, चमोली मेंं 28, चम्पावत में 9 , नई टिहरी में 29, रुद्रप्रयाग में 7, पिथौरागढ़ में 27 लोग संक्रमित पाए गए। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में 195, यूएसनगर में 205, पिथौरागढ़ में 60 व नैनीताल में 56 सहित राज्य में 663 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटेे। बुधवार को राज्य में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। आज राज्य में 12947 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है,। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 52959 हो गया हैै। वहीं मृतकों की संख्या 688 पहुंच गई है।