घर की देहरी से बालिका को उठा ले गया गुलदार

पिथौरागढ़। नगर के भट्टीगांव वार्ड से लगे भट्टी गांव मे बुधवार शाम घर के दरवाजे में खड़ी सात वर्षीय बालिका को उठा कर ले गया। परिजनों के शोर मचाया और गुलदार के पीछे दौड़ पड़े। शोर शराबा होने के बाद गुलदार बालिका के शव को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के धमक से ग्रामीणों में ख़ौफ़ बना हुआ है।जानकारी के अनुसार भट्टीगांव निवासी सात वर्षीय हिमानी पुत्री भगतराम शाम को कुछ काम के लिए घर के अंदर से जैसे ही दरवाजे पर पहुँची, पहले से ही घात लगाए गुलदार ने बालिका को दबोच लिया। बालिका की चीख पुकार सुनकर परिजन ओर पड़ोस के लोगों से शोर मचा दिया और गुलदार के पीछे दौड़ पड़े। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलसिकर्मी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचेऔर बालिका की तलाश की तो घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बालिका का शव मिला, लेकिन गुलदार नही मिला। सूचना देने के बावजूद वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वन विभाग के रवैये से लोगों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार क्षेत्र में कई दिनों से नजर आ रहा था। वन विभाग को सूचना देकर पिंजरा लगाने की मांग की थी। लेकिन वन विभाग के कानों में जूं तक नही रेंगी और विभाग की लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने या मारने और मृतका के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर देरशाम को वन रेंज कार्यालय का घेराव किया है और लोग धरने पर बैठ गए ।