गढ़वाल राइफल के जवान की जम्मू कश्मीर में मौत

रामनगर । जम्मू कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल केे जवान की ड्यूटी के दौरान के दौरान अचानक गिर पड़े। जिससे उन्हें चोट लग गई। चोट की वजह से उनकी मौत हो गई। वह पौडी गढ़वाल जनपद के बैजरों के ग्राम तोल्यूं के निवासी थे। वर्तमान में वह कुमाऊँ के पीरुमदारा में रहते थे। ड्यूटी के दौरान चोट लगने से जम्मू कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल के हवलदार यशपाल सिंह,पुत्र शाकम्बर सिंह की मौत हो गई। जवान अपने पीछे 13 साल के बेटे और 14 साल की बेटी और भरापूरा परिवार छोड़ गए। वह पिछले महीने ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे।