गुरुवार को मिले चार सौ कोरोना संक्रमित,14 की मौत

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे, धीरे कुंद पड़ रही है । दो दिन से कोरोना का मीटर डाउन है जो गुरुवार को जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में गुरुवार को400 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि14 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,359 हो गई है। इनमे से 44,535 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 702 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके है।जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून मे 70, हरिद्वार में 76, नैनीताल मे 58, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी गढ़वाल में 3, ऊधमसिंह नगर में 32, बागेश्वर में 10, चमोली में 64, चंपावत में 10 व उत्तरकाशी मे 23 संक्रमित पाये गये। आज एम्स ऋषिकेश में तीन, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल देहरादून में एक, हिमालयन अस्पताल में 8 और एसटीएच हल्द्वानी में 2 संक्रमितों की मौत हो गई।