खुशखबरी : माध्यमिक शिक्षा विभाग में 5 71 पदों पर भर्तियां खुली

देहरादून। सरकारी जॉब के सपनें देखने वाले युवाओं के सपने जल्द ही साकार होने वाले हैं। उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा( प्रवक्ता संवर्ग समूह ग ) सेवा ( सामान्य शाखा या महिला शाखा) परीक्षा 2020 के 571 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। सरकारी जॉब की राह तक रहे युवाओं के सपनों के सपनों को साकार करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रवक्ता संवर्ग समूह ग सेवा सामान्य शाखा या महिला शाखा परीक्षा 2020 के 571 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। इन पदों के लिए आवेदक 12 अक्टूबर से आन लाइन आवेदन कर सकता है। आवेदक एक नवंबर तक आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिये विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। वहीं आवेदक 16 नवम्बर तक आवेदक आवेदन पत्र की ऑनलाइन सभी अभिलेखों को जमा करा सकते हैं। इसके बाद के आवेदन निरस्त मान लिए जाएंगे। आवेदक आवेदन प्रक्रिया व अधिक जानकारी के लिये विभाग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर देख सकते हैं।