कोरोना ने छीनी नौकरी, उठाया आत्मघाती कदम बच्चों समेत जहर गटका जहर
अल्मोड़ा। बेरोजगारी से परेशान एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों और दो बैलों को जहर खिला दिया। जहर खाने से बैलों से मौत हो गई है, जबकि बच्चों व महिपाल की हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में नौकरी करता था , लॉक डाउन में नौकरी जाने से परेशान था। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात अल्मोड़ा जनपद के सरायखेत निवासी महिपाल सिंह (40) ने अपने दो बैलों के साथ अपनी बेटी हिमांशी (9 ) यशपाल (12) व हंसपाल (13 ) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी जहर गटक लिया। इसकी जानकारी लगते ही परिजन एवं ग्रामीण चारों को शुक्रवार अलसुबह रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाए। डाक्टरों ने उनकी चिंता जनक हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया। वहां महिपाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया है कि महिपाल दिल्ली में नौकरी करता था।मार्च में लॉक डाउन लागू होने पर घर आ गया। तब से वह बेरोजगार था और खेतीबाड़ी कर रहा था। खेती से पेट भरने लायक भी नहीं हो रहा था। साथ ही पत्नी कुछ समय पूर्व दिल्ली चली गई थी। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।