प्रदेश में एक नवम्बर से खुलेंगे स्कूल

देहरादून। डेढ़ घंटे चले राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक नवम्बर से स्कूल खोलने का निर्णय ले लिया है। कैबिनेट के फैसले के बाद एक नवम्बर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सरकार ने रविवार को स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल एक नवंबर से खोले जाएंगे। विद्यालयों में कोरोना की महामारी के दृष्टिगत केंद्र व राज्य सरकार के समस्त सुरक्षात्मक दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल बच्चों को स्कूल आने के लिए स्कूल वाले बच्चों को विवश नहीं किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में एक नवम्बर से 10 वीं और 12 वीं के सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और स्कूल परिसर को सेनेटाइज करना होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि स्कूलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों और कक्षा 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएं। नवीं से 12वीं की माध्यमिक कक्षाओं में भी बोर्ड परीक्षा वाले 10वीं व 12वीं को ही शुरू करने पर ज्यादा जोर दिया गया। बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं को लेकर बैठक में भी सहमति बनी।