शहीदों को किया नमन
देश की रक्षा में सैनिकों का अहम योगदानः राजकुमार
देहरादून। जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यहां न्यू रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के कार्यालय में पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी ने पुलवामा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और इस अवसर पर राजकुमार ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों का अहम योगदान है और भारत अपने बहादुर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। भारत हमेशा हमारे बहादुरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा जिन्होंने हमारी मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि इस घटना सेे पूरा देश दहल गया और उत्तराखंड के कई सीआरपीएफ जवान इस हमले में शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी सन्न रह गए और लोगों के दिल रो पड़े। उन्होंने कहा कि आज का दिन देशवासी कभी नहीं भूल पाएंगे। कायर आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश रची जिसमें हमारे 42से ज्यादा वीर सपूत शहीद हो गए।
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि आज हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और देश की सीमा पर तैनात सैनिक आज दुश्मनों से हमारी रक्षा कर रहा है। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सोम प्रकाश वाल्मीकि, देविका रानी, निखिल कुमार, अर्जुन सोनकर,, देविका रानी, जितेन्द्र कौर, देवेन्द्र कौर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।