आज हुई 18 कोरोना संक्रमितों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड वीरवार को 423 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 423 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक देहरादून में 150 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,493 पर पहुँच गया है। वही गुरुवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से संक्रमित से मरने वालों की संख्या 814 हो चुकी है। गुरुवार को 833 लोग स्वास्थ्य होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 150, नैनीताल 62,अल्मोड़ा 49, हरिद्वार 37, पौड़ी 28, ऊधम सिहनगर में 22, उत्तराकाशी में 21, रुद्रप्रयाग में 17, नई टिहरी मेंं 12, पिथौरागढ़ मेंं 12, बागेश्वर मेंं आठ, चंपावत में पांच लोग संक्रमित पाए गए।