उक्रांद ने कहा, सीलिंग की भूमि कैसे रेगुलर हो गई

उत्तराखंड क्रांति दल ने की भाजपा प्रदेश कार्यालय की भूमि की जांच की मांग।

देहरादून।  उत्तराखण्ड क्रांति दल ने  प्रदेश कार्यालय की भूमि की खरीद-फरोख्त में  घोटाले का अंदेशा जताते हुए इसकी जांच सक्षम एजेंसी से कराने की मांग की है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल व सुनील ध्यानी ने कहा कि देहरादून के रिंग रोड पर स्थित  जिस भूमि पर भाजपा का कार्यालय बन रहा है, यह भूमि पूर्व में रानी पद्मावती के नाम पर दर्ज थी, साथ ही जमीन सीलिंग की थी। उक्रांद के नेताओं ने कहा कि आखिर सीलिंग की भूमि को रेगुलर कैसे कर दिया गया , और इसका म्यूटेशन व दाखिल खारिज करने के पीछे किन अधिकारियों और नेताओं का हाथ है , इसकी जांच होनी चाहिए। उत्तराखंड क्रांति दल ने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस भूमि का म्यूटेशन लगभग 2 साल तक रुका हुआ रहा क्योंकि इस जमीन का सीलिंग की भूमि होने के नाते दाखिल खारिज नहीं हो सकता है। उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि यह भूमि भारतीय जनता पार्टी को किन भाजपा नेताओं ने बेची है तथा इसको खरीदने वाले कौन भाजपा नेता है  इसकी भी जांच होनी चाहिए। उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि यदि जल्दी ही उत्तराखंड सरकार इसकी जांच नहीं कराती तो वह इस भूमि की जांच  सीबीआई से कराने की मांग करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *