कारगी चौक से कूड़ा डम्पिंग जोन हटाए नगर निगम : उक्रांद

देहरादून। कारगी चौक पर बने कूड़ा डंपिंग जोन से परेशान स्थानीय लोगों ने डम्पिंग जोन को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, उक्रांद ने धरना, प्रदर्शन को समर्थन दिया है। उक्रांद ने कहा कि लोगों को कूड़ा डंपिंग के चलते आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध फैलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आसपास के इलाकों के लोगों ने मामले को लेकर गुहार लगाई लेकिन उसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। कारगी चौक के पास कबाड़ी पुल पर बने डंपिंग जोन से आसपास के लोगों को दुर्गंध के चलते भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर लोगों ने गुहार लगाई लेक़िन समस्या जस की तस बनी हुई है, इस पर उक्रांद ने समस्या का समाधान न होने पर रोष जताया है। उक्रांद ने कहा कि डंपिंग जोन के चलते क्षेत्र मे दुर्गंध के कारण क्षेत्रवासियों का सांस लेना दूभर हो चुका है। साथ ही साथ डंपिंग जोन में कूड़े की गाड़ियां अव्यवस्थित होकर चलती हैं , जिससे हाईवे पर लम्बा जाम लगा रहता है और दुर्घटनायें होती रहती है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह रावत ने कहां यदि शीघ्र अति शीघ्र डंपिंग जोन का निस्तारण नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रवासी चक्का जाम करने को बाध्य होगे। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के सुनील ध्यानी, मीनाक्षी घिल्डियाल, सोमेश बुडाकोटी, पीयूष सक्सेना, समीर मुंडेपी, शिव प्रसाद सेमवाल, सुनील मैंदोलिया, मोहनलाल कुकरेती ,राम गोपाल गुप्ता, दिनेश पांडे , नरेश शर्मा .मोहन जोशी ,राजेंद्र गौड़ सुरेश प्रसाद बंगवाल. सागर धुन्ना आदि मौजूद रहे।