दून चिड़ियाघर में जल्द होंगे बाघ के दीदार

देहरादून। दून चिड़ियाघर में भी अब बाघ की दहाड़ सुनाई देगी। इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन जल्द ही कार्बेट नेशनल पार्क से बाघ को शिफ्ट करवाएगा। इसके लिये मंथन चल रहा है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो चिड़ियाघर आने वाले  आगन्तुकों को बाघ  की झलक दिखाई देगी।  वैसे तो चिड़ियाघर मे  बर्ड की अलग-अलग प्रजातियां है। यहां जहरीले सांपों से लेकर विशालकाय अजगर तक भी मौजूद हैं। यही नहीं हिरन की प्रजातियां और घड़ियाल से लेकर लेपर्ड भी हैं। लेकिन इस सब के बावजूद चिड़ियाघर का परिवार अधूरा ही है। वो कमी है देश के राष्ट्रीय पशु बाघ की. चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को बाघ की कमी महसूस होती है। लेकिन अब इस कमी को भी चिड़ियाघर प्रशासन पूरा करने जा रहा है।
जल्द ही देहरादून के चिड़ियाघर में कॉर्बेट और राजाजी के बाघों को शिफ्ट करने की तैयारी है। यानी अब चिड़िया घर की चारदीवारी में बाघ के खूंखार मूवमेंट को जल्द ही देखा जा सकेगा। इन दिनों उत्तराखंड में कॉर्बेट के बाघों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही हैं। कॉर्बेट पार्क में बेहद ज्यादा बाघों की संख्या होने के चलते कुछ बाघों को राजाजी में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी तरह अब कॉर्बेट का ही बाघ देहरादून जू में लाने की तैयारी है। इस तरह चिड़िया घर परिवार को भी पूरा कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, फिलहाल यहां लाए जाने वाले बाघों के लिए बाड़ा बनाया जा रहा है। जिसके बनने के बाद बाघों को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *