डीएम ने ग्रामीणों को कोविड -19 के प्रति जागरुक किया

ऊखीमठ। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विकास खंड ऊखीमठ की न्याय पंचायत मनसूना पहुंचकर लोगों को कोविड -19 के प्रति जागरुक किया। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार व अंधविश्वास से बचने की अपील की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल साइट्स के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोविड -19 की सैंपलिंग हेतु पैसा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चिन्हित किए जा रहे हैं। ऐसे  भ्रामक फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो लोग ऐसी पोस्ट पर सहमति अथवा पोस्ट को शेयर करते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए ऐसी किसी भी पोस्ट पर विश्वास न करें और न ही शेयर करें। कहा कि यदि किसी गांव में सौ व्यक्ति कोविड जांच करने को तैयार होते हैं, तो उस गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित करते हुए पूरे गांव की निःशुल्क सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंनें लोगों को आइसोलेशन का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे परिवार के अन्य सदस्य खासकर बुजुर्ग, बच्चे व अन्य बीमार लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने लोगों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। कहा कि कोरोना काल के दौरान बेहतर ढंग से कार्यरत ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *