उक्रांद के हुए निशंक के सांसद प्रतिनिधि

देहरादून । मानव संसाधन मंत्री व हरिद्वार लोस क्षेत्र के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि संजय बहुगुणा उत्तराखंड क्रान्ति दल में शामिल हो गए है। वह दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की उपस्थिति में उक्रांद में शामिल हुए। इस मौके भट्ट ने कहा कि उक्रांद में राज्य की अवधारणा और विकास को समझने वालों के लिए दल के दरवाजे हमेशा खुले हैं और दल उनका स्वागत करता है। उक्रांद में युवा, महिलायें व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। उक्रांद सभी संगठनों, आंदोलनकारियों, मंचो को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा। राज्य को इन 20 वर्षो में भाजपा कॉंग्रेस ने ठगा है उसका जनता माकूल जबाब देगी। इस अवसर पर लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल,प्रमिला रावत,सुलोचना बहुगुणा,चंद्रा सुंदरियाल,किरण रावत कश्यप,मीनाक्षी सिंह,पीयूष सक्सेना,अशोक नेगी,ऋषि राणा,भगवती डबराल, कमल राणा,राजीव देशवाल,प्रह्लाद रावत,नवीन भदूला आदि थे।