IISER में खुली भर्ती, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भोपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) कई पदों पर भर्ती लेकर आई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) भोपाल ने लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स समेत 81 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर 2020 रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के आधिकारिक वेबसाइट https://www.iiserb.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू से होगा।