गुलदार के हमले में बालिका की मौत

नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम तुषराड़ में बुधवार दोपहर को खेतों में घास काट रही 13 वर्षीय बालिका पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बालिका की मौत हो गई। गुलदार के दहशत से गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है। बालिका कक्षा सात में पढ़ती थी। जानकारी के अनुसार ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम तुषराड़ की नेहा कफल्टिया (13) पुत्री हृदयेश कफल्टिया तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। बुधवार को वह घर से 15-20 मीटर दूर स्थित खेतों में घास काटने गई थी। इसी दौरानन करीब साढ़े तीन बजे अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने हमला इतनी तेजी से किया कि बालिका को सम्भलने तक का मौका नहीं मिला नहीं आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाए। गुलदार उसे खेत से खिंच कर एक गुुफा में ले गया। शोर शराबा होने पर उसने बालिका को छोड़ दिया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना तुरन्त वन विभाग को दी गई। गुलदार की धमक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही गश्त बढाने की मांग की है।