प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 59,106

देहरादून। कोरोना का संक्रमण देवभूमि में रुकने का नाम नही ले रहा है, दो दिन संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद बुधवार को अचानक आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई। वही कोरोना से संक्रमित मरीज़ों के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार को 505 कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 14 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 770 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59,106 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या भी 960 पर पहुँच गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देहरादून जबकि सबसे कम बागेश्वर में मिले हैं। पिथौरागढ़ 26, रुद्रप्रयाग 25, अल्मोड़ा 24, टिहरी – 20, चंपावत – 08, बागेश्वर – 08, देहरादून –140, यूएसनगर 52, नैनीताल 49, पौड़ी – 47, चमोली में 39, हरिद्वार में 37
उत्तराकाशी में 30 संक्रमित पाए गए।