FSSAI ने खोला भर्तियों का पिटारा, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली/देहरादून। सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने अपना पिटारा खोल दिया है और कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2020 रखी गई हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवार https://fssai.gov.in/ पर आवेदन कर सकता है।