राज्य के जनसरोकारों का पैरवीकार चला गया : रतूड़ी

देहरादून ।  उत्तराखंड क्रान्ति दल के मुख्य प्रवक्ता सतीश सेमवाल के निधन पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण में सेमवाल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वह उक्रांद के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने हमेशा जनसंघर्ष के मुद्दों को लेकर लड़ाइयां लड़ी। उक्रांद ने अपने  प्रमुख प्रवक्ता के निधन पर  केंद्रीय कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि गोपेश्वर निवासी उक्रांद के वरिष्ठ नेेता व प्रवक्तता सतीश सेमवाल का इलाज के दौरान दून के कोरोनेशन अस्पताल में  गुरुवार को निधन हो गया था।सेमवाल को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि दल ने एक सच्चे सिपाही को खो दिया है, जिनकी भरपाई कभी नहीं कि जा सकती। वह हमेशा पहाड़ व पहाड़वासियों के समस्याओं के लिए संघर्षरत रहे। उक्रांद का पूरा परिवार उनके निधन से शोकाकुल है। वक्ताओं ने कहा कि सेमवाल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के साथ ही राज्य के जनसरोकारों की पैरवीकार रहे। उनके ओजस्वी विचारों को हमेशा याद किया जायेगा। सतीश सेमवाल एक सरल व्यवहारिक स्वभाव के आमजन के चहेते रहे । इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष  बीडी रतूड़ी, लताफत हुसैन,किशन मेहता,सुनील ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत,ऋषि राणा,जब्बर सिंह पावेल,राकेश थपलियाल,धर्मेंद्र कठैत,शिवप्रसाद सेमवाल, सीमा रावत,संजय बहुगुणा,नरेश गोदियाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *