उत्तराखंड क्रांति दल का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

देहरादून । डीएलएड प्रशिक्षकों के नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने शिक्षा निदेशालय में डीएलएड प्रशिक्षकों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रशिक्षित बेरोजगारों को सरकार से तत्काल नियुक्ति देने की मांग की। मांग पूरी न उत्तराखंड क्रांति दल उग्र जन आंदोलन छेड़ेगा। गौरतलब है कि डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त लगभग साढे पांच सौ बेरोजगार नियुक्ति की मांग को लेकर  9 महीने से आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस मौके पर यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि सहायक अध्यापकों के लगभग 5 हज़ार पद रिक्त हैं लेकिन सरकार इन पदों को भरने में रुचि नहीं ले रही है,जिस कारण डीएलएड प्रशिक्षित सड़कों पर बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं। सरकार के ढुलमुल रवैया के चलते प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है, जिसका खमियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। सेमवाल ने कहा कि जब तक डीएलएड प्रशिक्षकों को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक उत्तराखंड क्रांति दल  आंदोलन जारी रखेगा। संजय बहुगुणा ने कहा कि यदि जल्दी ही इस मामले को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता है तो शिक्षा मंत्री के घर का घेराव किया जाएगा।धरना प्रदर्शन में उक्रांद महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष किरन रावत कश्यप, उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत,  संजय बहुगुणा, शिवप्रसाद सेमवाल, विजेंद्र राणा, प्रकाश सिंह आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *