दूरदर्शन में निकली भर्तियां, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली। दूरदर्शन में कार्य करने का सपना संजोए युवाओं के लिए डीडी न्यूज़  उनका सपना पूरा करने जा रहा है। नई दिल्ली ने डीडी न्यूज के लिए संस्कृत एडिटर और संस्कृत एंकर के पदों पर एनुअल कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकाली है। पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 4 पदों पर भर्ती निकाली गई ह, जिसमें संस्कृत एंकर सह संवाददाता III के  2 और संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर के लिए 2 पद हैं। आवेदक 20 नवंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। आवेदक को ‘डीडीओ, डीडी न्यूज, नई दिल्ली’ के पक्ष में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। चयनित प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।संस्कृत एंकर सह संवाददाता III के लिए संस्कृत में पोस्टग्रेजुएशन के साथ ही उम्मीदवार को मीडिया के क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए व  उम्मीदवार की आयु 35 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर के लिए उम्मीदवार कोपोस्ट ग्रेजुएट (PG) संस्कृत में डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म    के साथ तीन  साल का अनुभव होना  जरूरी है।  उम्मीदवार की आयु 35 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *