शुक्रवार को कोरोना से 11 मौतें,288 संक्रमित

देहरादून। शुक्रवार को कोरोना के 288 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59796 पहुंच गया है। आज 518 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 53718 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 11 मरीजों की मौत हुईं। मौतों की कुल संख्या 981 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून मेंं 44, हरिद्वार में 17 नैनीताल में 33, ऊधमसिंह नगर में 62, पौडी में 41, टिहरी में 12, चंपावत में 7, पिथौरागढ़ में 4, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 13, चमोली मेंं 10, रुद्रप्रयाग में 26, उत्तरकाशी में 14 लोग संक्रमित के मिले।