आसमान पर आलू- प्याज के दाम

नई दिल्ली। बढ़ती प्याज की कीमतों  पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दे दी है. साथ ही बेहिसाब बढ़ती कीमतों को काबू मेंं करने के लिए बफर स्टॉक  से ज्यादा प्याज बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया  है। कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक  प्याज की खुदरा कीमतें 73 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं थी। देहरादून में प्याज 70, ऋषिकेश में 60 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि पहाड़ में प्याज के दाम मैदानी क्षेत्रों के मुकाबले कम है। दिल्ली में प्याज 50 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 65 रुपये प्रति किलो और मुंबई में 67 रुपये प्रति किलो बिक रही है । एक अनुमान है कि अगर कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं तो दिवाली तक प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच जाएंगी। कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि खरीफ फसल की 37 लाख टन प्याज जल्द मंडियों में पहुंच जाएगी जिससे कीमतों में राहत देखने को मिलेगी। वही आलू की कीमतों में भी भारी उछाल आया है। देहरा दून में आलू अलग अलग  मंडियों में अलग अलग बिक रहा है। लालपुल मंडी में आलू 50 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है, जबकि पहाड़ी आलू,50,55 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। धर्मपुर मंडी में भी   लालपुल की मंडी की तरह आलू के दाम है। वही तहसील के पास  यानि मोती बाज़ार में आलू प्याज़ के दाम सबसे सस्ते हैं। यहां आलू 50 रुपए ओर पहाड़ी आलू 50 में बिक रहा है। प्याज  55 से 60 रुपए किलो बिक रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *