उक्रांद का पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द सिंह बिष्ट पर हमला करने वाले आरोपित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर उक्रांद कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन किया और मांग को लेकर सीओ के माध्य्म से पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने कहा की हमारे युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द सिंह बिष्ट पर राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुठाल गेट के पास दो पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई। अपना परिचय देने व वसूली का विरोध करने के बावजूद दोनों पुलिस कर्मी नही माने और बदसलूकी पर उतर आए। इसके बाद बिष्ट ने जब फेसबुक लाइव चलाया गया तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस तानाशाही पर उतर आई है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तराखण्ड क्रांति दल ने इस पर रोष जताते हुए पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन किया और बिष्ट पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की ओर सीओ विनय कुमार के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा। इस मौके पर उक्रांद के कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मी अपराधियों पर लगाम कसने के बजाए आमजन को परेशान व वसूली करने में लगे हुए हैं और वसूली का विरोध करने पर वह मारपीट कर रहे है जो कि राज्य के लिए बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। उन्होंने कहा कि गत रात को उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द सिंह बिष्ट सेे दो पुलसिकर्मी द्वारा बेवजह अभद्रता व मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बिष्ट पर हमला करने वाले दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग पुलिस महानिदेशक से की। इस अवसर पर एपी जुयाल, जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत,सुनील ध्यानी, शांति भट्ट,प्रताप कुँवर,,राजेश्वर रावत,ऋषि राणा,किरन रावत कश्यप,दीपक रावत,सीमा रावत,गोपाल उनियाल,नवीन भदुला,नवीन वर्मा,अनिल डोभाल,पीयूष सक्सेना,देवेंद्र रावत,कमल कांत,विनीत सकलानी,मनोज वर्मा आदि थे।