विजयदशमी को तय होगा, कब बन्द होंगे बाबा केदार के कपाट

ऊखीमठ । पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने व तीनों धामों से चल विग्रह उत्सव डोलियों के रवाना होने की तिथियाँ रविवार को विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी जायेगी।
जानकारी देते हुए देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट प्रतिवर्ष भैयादूज पर बन्द होने की परम्परा है। इस वर्ष नवम्बर माह में भैयादूज पर्व का संयोग है। इसी परम्परा के तहत रविवार को विजयदशमी पर भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने का लगन व चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार वेदपाठियो द्वारा घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से ऊखीमठ आगमन की तिथि भी रविवार को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में घोषित की जायेगी।
बताया कि तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि भी रविवार को विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कडेय तीर्थ मक्कूमठ में वेदपाठियो द्वारा पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी।
- लक्ष्मण सिंह नेगी।
- वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ