359 कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

देहरादून। शनिवार को 359 लोग कोरोना से संक्रमित मिलेे, वही पांच संक्रमितों की मौत हो गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 359 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60155 तक हो गया है। इनमे से 54169 ठीक हो चुके हैं। वहीं 984 लोगों की मौत हो चुकी है। 460 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुुुसार शनिवार को देहरादून में 90, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 48,अल्मोड़ा मेंं 18, बागेश्वर में 12, चमोली में 31, चंपावत में दो, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में सात, यूएसनगर मेंं 18 व उत्तराकाशी मेंं 20 संक्रमित पाए गए।