केंद सरकार के विभिन्न विभागों में खुली भर्तियां

देहरादून। सरकारी जॉब की तैयारी में जुटे युवाओं के लिएस्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के लिए स्टेनो ग्राफ ग्रेड c एवं d ( अखिल भारतीय स्तर )के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित उम्मीदवार को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में ग्रुप सी और ग्रुप डी गैर राजपत्रित पदों पर रखा गया है। SSC स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ऑनलाइन आवेदन https://ssc.nic.in/ पर करे। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर 2020 से 04 नवंबर 2020 तक है। स्टेनोग्राफर ग्रेड C उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष होना चाहिए और उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट (w.p.m) की गति पर अंग्रेजी / हिंदी में 10 मिनट के लिए एक डिक्टेशन दिया जाएगा। आयु सीमा: 01.08.2020 को न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा ग्रेड C: 18 से 30 वर्ष & ग्रेड D 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग 5 वर्ष, ओबीसी-एनसीएल वर्ग 3 वर्ष और PH श्रेणी 10 साल की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को 100 / – रुपये का भुगतान करना होगा नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या एसबीआई बैंक चालान / नकद के माध्यम से। आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को भुगतान शुल्क से छूट दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार SSC वेबसाइट http://ssconline.nic.in या http://ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं । एसएससी स्टेनोग्राफर ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि: 04 नवंबर 2020 व एसएससी स्टेनोग्राफर ऑनलाइन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 06 नवंबर 2020
एसएससी स्टेनोग्राफर ऑफ़लाइन के लिए ऑफ़लाइन चालान की अंतिम तिथि: 08 नवंबर 2020
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा दिनांक 29 से 31 मार्च 2021
https://ssc.nic.in/notice_Steno_10102020.pdf।