रविवार को मिले 221कोरोना संक्रमित

देहरादून । उत्तराखण्ड में रविवार को 221 कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से कम हो रहा है, जो प्रदेश व प्रदेशवासियों के लिये सुखद है। रविवार को जारी हेल्थ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमे सबसे अधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले हैं।इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60376 पर पहुँच गया है। वही 54448 लोग स्वास्थ होकर घर को लौट चुके हैं। जबकि 4425 लोग अभी भी अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे है। वही रविवार को 9 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए।अब तक कोरोना से 993 लोगों की मौत हो चुकी है।रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 89 लोग संक्रमित पाए गए। उसके बाद हरिद्वार 30 दूसरे स्थान पर रहा। रुद्रप्रयाग में 22, नैनीताल में 21, चमोली 13, पौड़ी में 13 कोरोना संक्रमित पाए गए। उत्तरकाशी में 9,चंपावत 8, यूएस नगर में 8,टिहरी में 6, पिथौरागढ़ 1 व बागेश्वर में 1 कोरोना संक्रमित पाया गया।
