आमआदमी की थाली से दूर हो रही सब्जियां

  • प्रीति नेगी

देहरादून।  देहरादून सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मौसमी सब्जियों के दाम भी आम आदमी के पहुँच से बाहर होती जा रही है। दून के बाजारों में सब्जियों के दाम में एक बार फिर आसमान छू रहे हैं। पिछले  कुछ माह से जिस तेजी से सब्जी के दाम बढ़े हैं, उतनी तेजी से तो शायद सब्जियों के दाम लॉकडाउन में भी नहीं बढ़े थे।  एक माह पहले 30 रुपए बिकने वाला प्याज 70 रुपये के स्तर पर पहुँच गया है। वही टमाटर 50 रुपए बिक रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सीजन होने के बावजूद लौकी 30,40, कद्दू,30, तुरई,30,40, अदरक 120 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। भिंडी40,करेला 60, बैगन 20,30 ,  मटर 80, शिमला मिर्च,30,40 रुपए प्रति पाव बेचा जा रहा है।  हरा धनिया 300 रुपए किलो ,  फूल गोभी 60, फ्रेंचबीन 80, लोबिया 40, मूूली 20, आलू,45 से 50,  अरबी 50,खीरा 20,30, नींबू 80, हरि मिर्च 120, , अदरक 120,लहसुन 160, मशरूम 100, प्याज़ 60,70, , परवल 80, मटर 80, राई 10 रुपए, पालक 10, हरा प्याज़ 80 रुपए किलो बिक रहा है। वही फल दून में सेब 40 80,100 रुपए बिक रहा है। संतरा,25,50 रुपये किलो, केला,30,40,50,60 रुपये दर्जन, अनार,60,120 रुपये, अमरुद,50,60 रुपये किलो  बिक रहा है। ग्राहकों के अनुसार  सब्जी वाले मनमर्जी  के रेेेट से  सब्जी बेच रहे हैं। कहीं आलू 40 तो कहीं 50 रुपये, प्याज 60, 70 रुपये किलो बिक रहा है। लेकिन कोई इनकी मनमानी पर लगाम  नही लगा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *