Ukd ने घेरा ssp दफ्तर

देहरादून । उत्तराखंड क्रान्ति दल ने सोमवार अपराह्न 1 बजे उक्रांद के सभी वरिष्ठ व कार्यक्रताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कार्यालय का घेराव किया। विदित है कि दिनाँक 23 अक्टूबर 2020 को युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ हुई लूटपाठ व अभद्रता राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जिसकी शिकायत व प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज का पत्र पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को 24 अक्टूबर 2020 को दिया था। जिस पत्र पर कोई कार्यवाही न होने पर आज उक्रांद के पदाधिकारियों पर रोष आते मुख्यालय देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रदर्शन करते ज्ञापन दिया। जिसमें अविलम्ब कार्यवाही की मांग को लेकर डी एस पी पल्लवी त्यागी को दिया।जिसमें उन्होंने तुरंत कार्यवाही की बात दल के पदाधिकारियों के सामने रखा। प्रदर्शन में श्री लताफत हुसैन,किशन मेहता,जयप्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, प्रमिला रावतउत्तम रावत,धर्मेंद्र कठैत,प्रताप कुँवर,विवेक टेगवाक,सुमित कंडवाल,,राजेश्वरी रावत,अनिल डोभाल,विनीत सकलानी,ऋषि राणा,गोपाल उनियाल,अमित डोगरा,सीमा रावत,किरन रावत,मिनांक्षी सिंह,नवीन भदुला,रामपाल आदि थे।