एम्स में शुरू हुई opd सेवा

देहरादून। ऋषिकेश एम्स में ओपीडी सेवाएं दोबारा शुरू हो गई है। मरीजों का मुख्य गेट पर ही रजिस्ट्रेशन होगा और वहां से टोकन लेकर बारी आने पर संबंधित डॉक्टर से परीक्षण करा सकेंगे। कोविड19 के चलते स्थगित की गई कई विभागों की ओपीडी सेवाओं के दोबारा से शुरू होने से अब संबंधित मरीजों को उक्त सभी उपचार सुविधाएं मिलने लगी हैं। 24 मार्च-2020 से देशभर में लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया था। पूर्ण लाॅकडाउन के मद्देनजर एम्स ऋषिकेश में भी ओपीडी संबंधी व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया था। हालांकि उस दौरान भी एम्स में इमरजेंसी, ट्राॅमा, कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी, टेलिमेडिसिन ओपीडी आदि विशेष ओपीडी दैनिक तौर से जारी रखी गई थी।