प्रदेश में 213 कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पूरे प्रदेश में मंगलवार को 213 लोग कोरोना से संक्रमित मिलेे। देहरादून में सबसे अधिक 58 और अल्मोड़ा में सबसे कम एक कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 60957 हो गया है। राज्य के मंगलवार के स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 213 नए संक्रमित मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 60957 पहुंचा। वही आज 422 लोगकोरोना को मात देखकर घर को लौटे।मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा मे 1, बागेश्वर में 8, चमोली में 6, चंपावत में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं इसके अलावा देहरादून में सबसे अधिक 58, हरिद्वार में 16 तथा नैनीताल में 24 , पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 7,रुद्रप्रयाग में 9, नई टिहरी में 28 , ऊधम सिंह नगर में 12, उत्तरकाशी में 16 लोग संक्रमित पाये गये।