आज मिले 304 संक्रमित, दो संक्रमितों की मौत

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 304 कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61261 पहुंच गया है। प्रदेश में 56073 कोरोना मरीज सही हो चुके हैं । प्रदेश में में अभी तक 1009 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 79 संक्रमित मिले, जबकि अल्मोड़ा में 4 सबसे कम संक्रमित मिले। नैनीताल में 47,पौड़ी में 38,हरिद्वार में 29,चमोली में 23,रुद्रप्रयाग में 23, यूएसनगर मे 18,टिहरी में 14,बागेश्वर में 10,चंपावत में 8,उत्तराकाशी में 06, पिथौरागढ़ में 5 संक्रमित मिले।