सीबीआई की जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमे मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को राहत मिल गई है। मामले में सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में सीएम के याचिकाकर्ता ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के सिंगल जज ने बिना सीएम को सुने ही उनके खिलाफ जांच का आदेश दे दिया, जबकि मामले में ऐसी कोई मांग भी नहीं थी, इसके चलते अब सीएम के इस्तीफे की मांग हो रही है और बिना किसी को सुने उसके खिलाफ जांच का आदेश नहीं दिया जा सकता। हाईकोर्ट को समझना चाहिए था कि यह आदेश सरकार को अस्थिर करने वाला हो सकता है।