आज मिले 305 कोरोना संक्रमित

देहरादून। गुरुवार को राज्य में 305 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 61566 पर पहुंचा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 305 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 456 लोग स्वास्थ्य हुए जबकि 3545 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हेल्थ बुलेेेटिन के अनुुसार देहरादून में 78,अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 10 चमोली में 22, चंपावत में 6, हरिद्वार में 24, नैनीताल 33, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ 14 , रुद्रप्रयाग में 21 टिहरी गढ़वाल में 24,उधम सिंह नगर में 24 व उत्त्तरकाशी में 8 लोग संक्रमित मिले।