भेल लगाएगा सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन 

हरिद्वार। कारपोरेट सामाजिक दाायित्व (सीएसआर) योजना के  अंतर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासनए हरिद्वार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर मशीन लगाने हेतु वित्तीय मदद दी जाएगी।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक मानव संसाधनद्ध आर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्घ्ताक्षर किये। सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। गुलाटी ने भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय.समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स लगाए जाएंगे । करीब 52 लाख रूपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *