शनिवार को मिले 413 कोरोना संक्रमित,12 की मौत
देहरादून। एक दो दिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या में तेज़ी आ गई। शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पूरे प्रदेश में 413 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिंन के अनुसार राज्य मे 413 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 62328 पर पहुँच गया है। वही कोरोना से अब तक 1023 की मौत हो चुकी है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चम्पावत में सबसे कम एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 99 कोरोना संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर में 11, चमोली में 29, हरिद्वार में 33, नैनीताल जिले में 32, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 65, टिहरी में 45, उधमसिंह नगर में 17 व उत्तरकाशी में 20 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।