समुद्र में ढाई किमी तैरेंगे डॉ आदेश

रुड़की। अंतरराष्ट्रीय एथलीट डॉ आदेश कुमार शर्मा ने स्विमिंग के माध्यम से उत्तराखंड ही नहीं देश का नाम रोशन करने साहसिक निर्णय लिया है। जिसके लिए डॉ आदेश 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय ओपन चैलेंज स्विमिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मास्टर एथलीट  एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने उनकी इस उपलब्धि के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की ओर से उन्हें बधाई दी है। श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में खेल चुके डॉ आदेश को कांग्रेस शासनकाल में दो बार आर्थिक सहयोग देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार देश के लिए खेल रहे खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन देने के बजाए उनकी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि डॉ आदेश अपने इस साहसिक स्विमिंग खेल के तहत समुद्र में तैरते हुए ज्वार भाटा का भी सामना करेंगे। डॉ आदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सन 2002 में चीन से स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *