पौने चार सालों में सरकार ने एक भी ईंट गैरसैंण में नहीं लगाई

अल्मोड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने राज्य सरकार खासतौर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कटाक्ष किए। गैरसैंण राजधानी पर कहा कि सीएम त्रिवेंद्र ने बड़ी देर कर दी है। अब भी ग्रीष्मकालीन राजधानी का बोर्ड लेकर गए हैं या नहीं इस पर संशय है। लंबे समय से वह ग्रीष्मकालीन राजधानी का झुनझुना दिखा रहे हैं। इन पौने चार सालों में सरकार ने एक भी ईंट गैरसैंण में नहीं लगाई। तंज कसा कि पिछली बार जब वह ग्रीष्मकालीन सरकार की खोज में गैरसैंण गया तो विधानसभी भवन में कोविड सेंटर मिला।जिला पंचायत का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व सीएम हरदा ने त्रिवेंद्र सरकार को चौतरफा घेरा। राजधानी के सवाल पर बोले. पिछली बार जब मैं गैरसैंण ग्रीष्मकालीन सरकार खोजने गया था तो मुझे वहां कुछ दिखाई नहीं दिया। बल्कि विधानसभा भवन में कोरोना सेंटर बनाया गया था। आज भी कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री सिर्फ रस्म अदायगी करना चाहते हैं। जो उत्तराखंडियों के साथ अन्याय है।