मोदी की इकोनॉमी पूरी तरह फेल हुई : हरीश रावत

नैैनीताल । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि चार साल पहले आज ही के दिन केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था और कहा था कि अब काला धन जमा करने वालों पर मार पड़ेगी, लेकिन हुआ इसका उलट। पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी की इकोनॉमी पूरी तरह फेल हो गई, जिसका सबसे ज्यादा असर रोजगार पर पड़ा और अगर बेरोजगारी बढ़ाने की तुलना की जाए तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ दिया और राज्य के युवाओं को यानी रोजगार देने में फिसड्डी साबित हुए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में श्रमिक कर्मकार बोर्ड का गठन करके दो लाख लोगों को पंजीकृत किया गया था और 250 करोड़ कांग्रेस सरकार बोर्ड के फण्ड में छोड़कर गई थी, लेकिन अब इसमें 400 करोड़ का घोटाला हो गया। पूर्व सीएम ने कहा कि श्रमिक कर्मकार बोर्ड में गरीब का पैसों का गबन हुआ है। उन्होंने कहा कि अब मैं जांच का मामला सरकार पर छोड़ता हूं । सरकार की इच्छा है कि सरकार माले की जांच सीबीआई, एसआईटी या न्यायिक जांच करवा, लेकिन मामले में आरोपितों को पकड़ें। बिना नाम लेते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नई.नवेली पार्टी भी भ्रष्टाचार के मामले में वी सरकार के साथ हो गई और वो खुद योजना की साइकिलें बांट रही है। पत्रकार वार्ता में पूर्व महासचिव खजान पांडेय, प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व दायित्वधारी ललित जोशी, पूर्व विधायक नारायण पाल आदि मौजूद थे।