अधिकारियों को करना पड़ा ग्रामीणों के गुस्से का सामना

ऊखीमठ। एनपीसीसी के निर्माणाधीन गैड़ – गडगू मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों का ग्रामीणों ने घेराव केन्द्र, प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व एन पी सी सी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कछुआ गति से कार्य हो रहा है तथा मोटर मार्ग पर जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसमें गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है तथा ग्रामीणों के बार – बार शिकायत करने के बाद में निर्माण कार्यों में सुधार नही हो रहा है। बाद में एन पी सी सी के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शान्त हुआ उसके बाद विभागीय अधिकारियों ने गैड से गडगू तक निर्माणाधीन मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया! सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनपीसीसी के अधिशासी अभियन्ता जोगेंद्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता अजय डबराल, सहायक अभियन्ता रोपेश सकलानी निर्माणाधीन गैड – गडगू मोटर का स्थलीय निरीक्षण करने गैड पहुंचे तो वहाँ पूर्व से मौजूद कई दर्जनों गडगू के ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर केन्द्र, प्रदेश सरकारो, जिला प्रशासन व एन पी सी सी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया! जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही ने मोटर मार्ग पर विगत डेढ वर्षों से कछुआ गति से निर्माण कार्य होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है तथा जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का पद रिक्त होने से ग्रामीण फरियाद लेकर जाये तो कहा जाये! क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा ने कहा कि विगत दिनों एस डी एम निर्माणाधीन मोटर मार्ग की जांच करने तो आये मगर किसी भी ग्रामीण को जांच करने की सूचना नहीं दी! प्रधान बिक्रम सिंह नेगी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से डेढ वर्षों में प्रथम फेस का कार्य पूरा नहीं हो पाया है! पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर गुणवत्ता को दर किनार किया जा रहा है! पूर्व प्रधान सरिता नेगी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को बार – बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारी ग्रामीणों की शिकायतों को सुनने को राजी नहीं है! दलवीर सिंह नेगी ने कहा कि मोटर मार्ग के कितने ठेकेदार है इसका विभाग को भी पता नहीं है! राय सिंह राणा ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से आज तक ग्रामीणों को खेतों का मुआवजा नहीं मिला है! प्रदीप राणा ने कहा कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग से कई मकाने,गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है मगर आज तक सुरक्षा दीवालों का निर्माण नहीं हुआ है! बाद में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि यदि 22 नवम्बर तक ठेकेदार निर्माण कार्यो में सुधार नही लाया तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर भुवनेश्वरी देवी, प्रियंका देवी, अनूप राणा, दरवान सिंह नेगी, गुलाब सिंह नेगी, पूर्ण सिंह राणा, नारायण सिंह राणा, शिव सिंह राणा, राजेश नेगी, त्रिलोक सिंह राणा, प्रदीप सिंह , चित्रा राणा, फते सिंह नेगी, रघुवीर सिंह नेगी, भरोसी देवी, सुदामा देवी सहित दो दर्शन ग्रामीण मौजूद थे।