त्याग व बलिदान से हुआ उत्तराखंड राज्य का निर्माण

ऊखीमठ। विकास भवन सभागार में राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष बृज भूषण गैरोला, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, सीडीओ, अपरजिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकसित होता उत्तराखंड ‘बातें कम, काम ज्यादा’ पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य निर्माण में राज्य आंदोलन में शहीद हुए बेंजी गांव के स्वर्गीय यशोधर बेंजवाल के पुत्र संदीप बेंजवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया।
साथ ही जनपद स्तर पर कृषि व कृषि सम्बद्ध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषको को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।जनपद स्तर में उतकृष्ट कार्य करने वाले 06 कृषकों को 25 हजार रुपये तथा आनान्तआत्मा योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के अंतर्गत नागराजा देवता स्वयं सहायता समूह को बेस्ट रिवॉर्ड फार्मर ग्रुप को 10 हजार रुपये पारितोषक के रूप में व 06 अन्य स्वयं सहायता समूह को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दाायित्वधारी बृजभूषण गैरोला ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेश व जनपद वासियों को उत्तराखंड राज्य निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए राज्य व जनपद की खुशहाली की कामना की। उन्होंने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन किया जिनके त्याग व बलिदान से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए आवश्यक है कि सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मुख्यविकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने कहा कि हमें जनपद के विकास के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। हमे निष्ठापूर्वक सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करना है जिससे अंतिम व्यक्ति का विकास हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अपरजिलाधिकारी दीप चन्द्र नेगी, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर सहित कृषक व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।